Archana Gautam Net Worth: Income, Age, Love Life, Career

Archana Gautam Net Worth: हैलो दोस्तो khabarfresh24.com पर आपका स्वागत है आपको आज हम इस आर्टिकल के द्वारा अर्चना गौतम के जीवन तथा नेटवर्थ(Archana Gautam Net Worth) के बारे मे बतायेंगे | अर्चना गौतम की फैमिली , लव लाइफ(Archana Gautam Love Life), और उम्र(Archana Gautam Age), जन्म आदि जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

Archana Gautam Age

कौन है Archana Gautam?

अर्चना गौतम एक फेमस पॉलिटिशियन तथा एक्ट्रेस है | यह फेमस इंडियन रियलिटी शो विगबॉस तथा ख़तरो के खिलाडी की कंटेस्टेंट रह चुकी है यह शुरखियो मे बिगबॉस से बाहर निकलने के बाद आई तथा यह विगबॉस शो की 3rd रनर् थी |

Archana Gautam Age

अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 मे मेरठ‚ उत्तरप्रदेश ‚इंडिया मे हुआ था इनकी उम्र 28 वर्ष(Archana Gautam Age) है|

Archana Gautam Love Life

Archana Gautam Love Life

अर्चना गौतम के पति का नाम ज्ञात नहीं है क्योंकि वह अविवाहित है। वह किसी के साथ रिश्ते में नहीं है और उनके एफएयेर के या बॉयफ्रेंड के बारे मे सोशल मीडिया पर कोई जानकारी नही है |

Sourav Joshi Net Worth: Age, Family, Career

Archana Gautam Education

Archana गौतम ने सांता स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद IIMT‚ मेरठ से जॉर्णालिसम् तथा मास कम्युनिकेशन में डिग्री प्राप्त की है | उसके बाद उन्होंने 2015 मे बॉलीवुड मे अपना डेब्यू ‘‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती ’ फिल्म के द्वारा दिया |

Archana Gautam Career

Archana Gautam Career

अर्चना गौतम मिस कॉसमॉस इंडिया 2018 और मिस बिकिनी इंडिया 2018 जैसे खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने मिस उत्तरप्रदेश का खिताब भी जीता है| एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके काम के लिए उन्हें 2 सितंबर को मुंबई में डॉ. एस. राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड्स और 28 सितंबर को बैंगलोर में वुमेन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने अक्टूबर 2022 में शुरू होने वाले कलर्स टीवी के रियलिटी सो बिग बॉस के सीज़न 16 में हिस्सा लिया तथा 3rd रनर्अप रही | अर्चना को 2015 की फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में एक अभिनेत्री के रूप में लॉन्च किया गया। वह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आईं।

Triggered Insaan Net Worth urf (Nischay Malhan): Income, Age

Archana Gautam Net Worth 2023

Archana Gautam Net Worth

Archana Gautam Net Worth- उनकी कुल संपत्ति 31 लाख 05 हजार की है। ये आंकड़े 2022 के हैं। अर्चना गौतम ने ये जनाकारी अपने चुनावी हॉफनामे मे दी हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना गौतम की 2023 में कुल संपत्ति 40 से 45 करोड़(Archana Gautam Net Worth) के बीच बताई जा रही है। पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना गौतम का 2023 में कुल नेटवर्थ 41 करोड(Archana Gautam Net Worth 2023) के मुताबिक बताई जा रही है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

Archana Gautam सोशल मीडिया

अर्चना गौतम का यूट्यूब पर भी एक चैनल है हालाँकि वह यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव नही रहती है उनके यूट्यूब पर 64k subscribers(Archana Gautam Youtube Channel) है तथा उनके इंस्टाग्राम पर 2.2 million फॉलोवर है साथ ही 1440 से भी अधिक पोस्ट उपलब्ध है। यूट्यूब पर भी उनके कुल 30 ही वीडियो उपलभ्ध है।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे और भी कई सारे ब्लॉग्स हमारी साइट (khabarfresh24com) पे मौजूद है उनको भी देखे।

Leave a Reply