Suhani Shah Net Worth(Magician), Suhani Shah Income: दोस्तो khabarfresh24.com पर आपका स्वागत है आपको आज हम इस आर्टिकल के द्वारा Suhani Shah(Magician) के जीवन तथा नेट वर्थ (Suhani Shah Net Worth, Suhani Shah Income)के बारे मे बतायेंगे| Suhani Shah की फैमिली(Suhani Shah Family) , लव लाइफ(Suhani Shah Love Life), Suhani Shah Monthly Income, Salary और जन्म(Suhani Shah Age)आदि जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।
कौन है Suhani Shah?
बाघेश्वर धाम के धीरेन्दर शास्त्री को जी एक फेमस बाबा है। यह लोगो के मन की बात जान लेते है इसे यह दिव्ये शक्ति का नाम देते है। इनके भक्त दुनिया के हर कोने में मौजूद है। ये एक नौजवान संत है जो लोगो के मन की बात पढ़ कर उनका समाधान करते है। ऐसे में Suhani Shah जो की एक “जादूगरनी‘ है वह इसे ‘माइंड रीडिंग‘ का नाम दे रही है। जो की एक आर्ट है न की कोई दिव्य शक्ति।
Suhani Shah ने ऐसे कही उदहारण भी दिए है। चलिए जानते है इनकी रोचक जीवन कहानी के बारे में।
Suhani Shah जन्म
Suhani Shah का जन्म 29 जनवरी 1990 में हुआ। इनका जन्म राजस्थान के उदयपुर में हुआ। यह एक मारवाड़ी फेमिली से बिलोंग करती है। 2024 के अनुसार इनकी उम्र अभी 34 वर्ष(Suhani Shah Age) है।
Suhani Shah Family
Suhani Shah की फेमिली में इनके माता पिता और इनके बड़े भाई है । इनके पिताजी का नाम चंद्रकांत शाह है जो की एक फिटनेस ट्रेनर और कंसलटेंट है। इनकी माताजी का नाम स्नेहलता है जो की पेशे से एक हाउसवाइफ है। आगे हम आपको बताएंगे Suhani Shah Monthly Income, Suhani Shah Net Worth के बारे में।
Suhani Shah Career
Suhani Shah ने अपना पहला मैजिक शो 7 साल की उम्र में किया था। वह बचपन से ही अपना पेशन फॉलो कर रही है। मैजिक और माइंड रीडिंग में इनको कुल 27 साल का एक्सपीरियंस हो चूका है। Suhani Shah ने अपना पहला मैजिक शो 22 अक्टूबर 1997 में किया था।
Shweta Tiwari Net Worth: Income, Husband, Children, Career
Suhani Shah महज 1st क्लास तक ही पढ़ी है। वह माइंड रीडिंग की क्लास भी देती है। इनका यूट्यूब चैनल भी है। 2007 में इन्होने अपना यूट्यूब चैनल 21 अक्टूबर को बनाया था, जिस पर आज मिलियंस में सब्सक्राइबर्स मौजूद है। Twitter यानी X पर भी ये 2010 से है।
Suhani Shah को कई अवार्ड्स भी मिले है- आल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने इन्हे ‘जादूगरी परी‘ के खिताब से सम्मानित किया है। अब वह माइंड स्पेसलिस्ट भी है। 2019 तक उन्होंने 5000 से भी अधिक मैजिक शो किये।
Suhani Shah का गोवा में हिप्नोथेरपिस्ट का क्लिनिक भी मौजूद है अब इन्होने मुंबई में भी होना क्लिनिक ओपन कर लिया है। वह एक यूटूबर, माइंड रीडर, हिप्नोथेरपिस्ट, लेखिका आदि है। इनका टेडस पर एक ‘My Job’ नाम से वेब शो भी है।
यह संदीप माहेश्वरी के शो में भी आ चुकी है।
Suhani Shah Books
Suhani Shah ने अब तक कुल 5 किताबे लिखी है जिनमे से एक है “Unleash Your Hidden Powers”। जो की ऑनलाइन उपलब्ध है आप उन्हें पढ़ सकते है। आप को बता दे की Suhani Shah को 13 साल की उम्र तक पढ़ना लिखना नहीं आता था। उसके बाद इन्होने खुद से किताबे लेकर पढ़ना शुरू किया था इनका कोई गुरु नहीं रहा है इन्होने खुद ही सब सीखा है।
Suhani Shah Love Life
Suhani Shah की अभी शादी नहीं हुई है तथा इनका कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है। जैसे ही हमे कुछ अपडेट मिले गए हम यहाँ अपडेट कर देंगे। चलिए अब आपको बताते है Suhani Shah Income, Suhani Shah Net Worth
Suhani Shah Income
Suhani Shah एक शो करने के लगभग 3 से 4 लाख रुपये(Suhani Shah Income) चार्ज करती है। Suhani Shah महीने का लगभग 15 लाख रुपये(Suhani Shah Monthly Income) तक कमा लेती है, जिसमे इनका यूट्यूब चैनल आदि सम्मिलित है।
Suhani Shah Net Worth
Suhani Shah की कुल नेट वर्थ 10 करोड़(Suhani Shah Net Worth) तक की है।
View this post on Instagram