Skoda Kylaq Expected Price, Launch Timeline: Sub-SUV Compact

Skoda Kylaq Expected Price, Launch Timeline: स्कोडा ऑटो इंडियन मार्किट में अपनी नयी गाडी लाने की योजना बना रही है जिसकी खबर आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये देंगे।

स्कोडा की नयी आने वाली कार का नाम Kylaq जो की एक SUV Sub-compact होगी। इसकी बिक्री अगले आने वाले साल तक शुरू होने की सम्भावना है और इसके उत्पादन की शुरुवात अक्टूबर 2024 से होगी।

आने वाली नयी Skoda Kylaq की विस्तार से जानकारी(Skoda Kylaq Expected Price, Launch Timeline):

Skoda Kylaq अनुमानित कीमत(Skoda Kylaq Expected Price)

New Skoda Kylaq लांच होने के साथ SUV Sub-Compact सेगमेंट में शामिल होगी। यह सेगेमेंट हाल में अपनी उचित कीमत, फीचर्स और कार के आकार को लेकर बहुत ही प्रसिद्ध है। इसकी कुछ प्रसिद्ध गाड़ियों में Maruti Brezza, Tata Nexon, Tata Punch, Hyundai Creta आदि शामिल है। साथ ही गाड़ियों की कीमत भी 8-9 लाख से लेकर 15 लाख(ex-showroom) तक होती है जो की एक उचित कीमत है।

लांच होने साथ ही ये अपने जैसी और Sub-Compact SUVs को टक्कर देगी। इसी कारण के चलते हम ये मान सकते है की New Skoda Kylaq की कीमत 8.50 लाख रुपये(Skoda Kylaq Expected Price Ex-Showroom) से शुरू हो सकती है।

Skoda Kylaq लांच डेट(Skoda Kylaq Launch Timeline)

स्कोडा ऑटो कंपनी काफी समय से नई Sub-4m SUV विकसित कर रही है। इसके आने की ऑफिसियल अनाउंसमेंट फरवरी 2024 में को हुई थी। उसके बाद कंपनी ने अप्रैल 2024 में कुछ 10 नाम इस कार के लिए चुने। अंत में, अगस्त में उन 10 नामो में से “Kylaq” नाम फाइनल हुआ।

दरअसल, Skoda Kylaq के टेस्ट म्यूल की भी जासूसी की गई थी, जो इसके डिजाइन और फीचर्स की ओर इशारा करता है। 

जल्द में ही, Czech automaker ने घोषणा कि की वह अगले महीने यानी अक्टूबर से New Skoda Kylaq का उत्पादन शुरू कर देंगे। शुरुवात में यह बस Domestic Market में ही उपलब्ध रहेगी उसके बाद इसे बहार एक्सपोर्ट किया जायेगा। कम्पनी का टारगेट हर साल 50,000 से 70,000 यूनिट्स बनाने का है। लांच Timeline के हिसाब से स्कोडा ऑटो New Skoda Kylaq को लांच मार्च 2025(Skoda Kylaq Launch Date) तक कर सकती है।

Leave a Reply