Maruti Suzuki Dzire, New Honda Amaze Launch Details Out

इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है की Honda Next Gen Amaze Sub 4 मीटर Sedan की रचना कर रही है जिसे फिलहाल अभी भारतीय सड़को पर टेस्ट किया जा रहा है।

उसी प्रकार, Maruti Suzuki New-Gen Dzire sub-4 मीटर Sedan प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। दोनों ही मॉडल्स को दिवाली 2024, से पहले लांच करने की प्लानिंग है।

दोनों ही Sub कॉम्पैक्ट Sedan कार्स की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है जिसके चलते यह Next Gen Amaze, Maruti New-Gen Dzire अब हमे अब अगले साल की शुरुवाती महीनो में हमारे बाजार में देखने को मिल सकती है।

एक्सपर्ट्स का मानना है की यह दोनों कंपनियां Bharat Mobility Show 2025 में अपनी गाड़िया यानी Next Gen Amaze, Maruti New-Gen Dzire sub-4 मीटर को पेश करने करने का निर्धारित करेंगी।

New Honda Amaze

Third-Gen Honda Amaze में अंडरपिनिंग और इंटीरियर को लेकर काफी बदलाव किये जायेंगे। ये सिटी Sedan के प्लेटफार्म पर आधारित रहेगी, जिसे sub-4 मीटर सेडान अनुकूल बनाने के लिए संशोधित किया जाएगा।

कुछ ख़ुफ़िया पिक्टर्स के जरिये पता चला है की New Honda Amaze अपने वर्तमान आकार को बरकरार रखेगी।

Next-Gen Honda Amaze Smokey-Finished, Tail-lamps, शार्क फिन ऐन्टेना, 3 फिक्स्ड हैडरेस्ट्स और एक रिवर्स कैमरा मिलता है। इसके फीचर्स और केबिन लेआउट्स को New Elevate SUV के साथ परिचित करने की संभावना है।

इन सबके साथ ही इसमें 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, Semi-Digital Instrument, Climate Control तथा लेन वाच की भी संभावना है। इसमें कैमरा आधारिक ADAS और फैक्ट्री Fitted  इलेक्ट्रिक Sunroof भी देखे जा सकते है।

उम्मीद है की इसका इंजन 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर, प्राकर्तिक पेट्रोल इंजन होगा जो की 90 hp और 110Nm पर इंजन को बेहतर बनाने में मदद करेगा। ट्रांसमिशन के options में एक CVT Automatic और 5-speed manual शामिल होंगे।

Maruti New Dzire

Maruti New Dzire का स्टाइल New launch Swift से एक दम हट के होगा। इसमें चपटी नाक के साथ एक बड़ी ब्लैक-आउट क्षैतिज-स्लैट वाली ग्रिल, तेज फ्रंट fascia और नई स्टाइल वाली हेडलैंप इकाई है।

इसमें Sporty Front Bumper में new Fog lamp housing है और इसके LED headlamp कुछ पतले होंगे।

New Maruti Dzire में मिलते है नए 1.2 लीटर, 3-cylinder Z सीरीज पेट्रोल इंजन जो की 82bhp और 112Nm का Torque का उत्पादन करते है। और Swift की ही तरह new Maruti Dzire में भी CNG वैरिएंट देकने को मिलेगा।

CNG वैरिएंट में इसके पावर और torque का उत्पादन कुछ हद तक गिर जाता है जो की 69hp और 102Nm तक रहेगा। ट्रांसमिशन के options में एक AMT unit और 5-speed manual शामिल होंगे।

सेडान में 9-inch टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी भी है, एक आटोमेटिक AC, एक Semi Digital Instrument के साथ 4.2 इंच डिजिटल MID भी शामिल है।

सुरक्षा और सावधानी के लिए इसमें 6 Airbags, ABS के साथ EBD, ESP, रियर पार्किंग सेंसर, 3-point सीटबेल्ट और साथ ही 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा भी उपलब्ध है।

निश्चित ही New Maruti Dzire में factory-fitted single-pane Sunroof अवेलेबल है साथ ही इसके केबिन फीचर्स New Swift के सामान्य रहेंगे।

इसे भी पढ़े: Skoda Kylaq Expected Price, Launch Timeline

Leave a Reply