Kritika Khurana Net Worth: Age, Career, Family, Love Life, Income

Kritika Khurana Net Worth  हैलो दोस्तो khabarfresh24.com पर आपका स्वागत है आपको आज हम इस आर्टिकल के द्वारा कृतिका खुराना(that bohot girl)के जीवन तथा नेटवर्थ(Kritika Khurana Net Worth, that boho girl Net Worth) के बारे मे बतायेंगे | कृतिका खुराना की फैमिली , लव लाइफ, और उम्र(Kritika Khurana Age), जन्म आदि जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।


that boho girl Net Worth

कौन है Kritika Khurana?

कृतिका खुराना एक इंडियन यूटूबर तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है | कृतिका एक मॉडल तथा फैशन ब्लॉगर है कृतिका अपने यूट्यूब चैनल पर स्टाइलिंग टिप्स देती है | यह अपने यूट्यूब चैनल पर ‘that boho girl‘ के नाम से प्रसिद्ध है| उन्होंने अपने करियरकी शुरुवात Instagram से की उसके बाद जब उन्हे पॉपुलरिटी मिलने लगी तो उन्होंने यूट्यूब पर video’s बनाना शुरू किया|

Kritika Khurana जन्म

Kritika Khurana का जन्म दिल्ली मे 19 जून 1993 को हुआ था तथा उनकी उम्र अभी 30 वर्ष(Kritika Khurana Age) है | वह बहुत अच्छी फैमिली से बिलोंग करती है |

Kritika Khurana Age

Kritika Khurana Education

कृतिका खुराना ने अपनी स्कूली शिक्षा लॉरेंस कंवेंट स्कूल से पूरी की है उसके बाद वह आगे की पढाई के लिए London चली गई वहा पर उन्होंने Fashion & Designing from JD Institute of London से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की उन्होंने बताया की उन्हे फैशन मे बचपन से ही रुचि थी |

Kritika Khurana Family

Kritika Khurana Family

कृतिका खुराना की फैमिली मे उनके माता पिता तथा भाई बहन है उनके पिता राजू खुराना एक व्यवसायी हैं, वह “महाबीर हैंडलूम एम्पोरियम” के मालिक हैं। कृतिका की माँ का नाम अंजू खुराना है, उनकी बहन का नाम दीक्षा खुराना है जो एक बहुत प्रसिद्ध फैशन इन्फ्लुएंसर और ट्रैवल व्लॉगर हैं।इसके अलावा उनका एक भाई भी है जिसका नाम लक्ष्य खुराना है।

Kritika Khurana Love Life

Kritika Khurana Love Life

कृतिका खुराना आदित्य छाबरा के साथ रिलेशन मे थी सितंबर 2021 में उन्होंने अपने फैंस के साथ अपनी सगाई की खबर शेयर की थी | कृतिका और आदित्य की शादी भी बेहद धूम-धाम से हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थी लेकिन कृतिका खुराना ने शादी के छह महीने के बाद तलाक का ऐलान कर दिया है | इसके बाद उनका आदित्य छाबरा के साथ तलाक हो गया।

Kritika Khurana Career

कृतिका खुराना ने लंदन के जेडी इंस्टीट्यूट से फैशन और डिजाइन में डिग्री हासिल की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और video’s पोस्ट करके एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में अपना करियर शुरू किया। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें 2013 में बहुत वायरल हुईं। 2014 में, उन्होंने एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया। वह अपने ब्लॉग “that boho girl” से काफी मशहूर हुईं, जिसमें उन्होंने फैशन और स्टाइलिंग टिप्स की कई कहानियां लिखीं। उसी वर्ष, उन्होंने अपना ऑनलाइन कपड़ों का स्टोर “द हाइप” भी शुरू किया।

Kritika Khurana Career

अपने ब्लॉग से बहुत प्रसिद्ध होने के बाद उन्होंने 2014 में “कृतिका खुराना” के नाम से अपना खुद का यू-ट्यूब चैनल शुरू किया। अपने यू-ट्यूब चैनल पर, उन्होंने अपना पहला वीडियो “स्टाइलिंग स्नीकर्स” अपलोड किया। उन्होंने फैशन, स्टाइलिंग के बारे में कई वीडियो भी अपलोड किए। अपने चैनल पर उन्होंने कुछ व्लॉग भी अपलोड किए हैं। that boho girl Net Worth यानी Kritika Khurana Net Worth निचे दी गयी है।

Kritika Khurana Social Media Handle

कृतिका खुराना YouTube पर बहुत फेमस है तथा वह ‘that bohot girl’ के नाम से जानी जाती है उनका यूट्यूब चैनल का नाम ‘Kritika Khurana’ है तथा उनके यूट्यूब चैनल पर 8.43 लाख subscribers है(Source of that boho girl Net Worth, Kritika खुराना Net Worth) | उनका Instagram हेन्डल ‘that bohot girl’ के नाम से है तथा 1.8 मिलियन फॉलोवर्स है |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kritika Khurana (@thatbohogirl)

Kritika Khurana Net Worth(that boho girl Net Worth)

Kritika Khurana Net Worth– वह एक लक्जरी लाइफस्टाइल जीती है, कृतिका खुराना की प्राथमिक आय(Kritika Khurana Net Worth) यूट्यूब से आती है, और इवेंट तथा सेकेंडरी आय शो, ब्रांड्स और अन्य से आती है। कृतिका खुराना की कुल संपत्ति $02 मिलियन(Kritika Khurana Net Worth, that boho girl Net Worth) है। यानी इनकी कुल सम्पत्ति 16 करोड़(Kritika Khurana Net Worth in Indian Rupees) से भी अधिक है।

Piyanka Mongia Net Worth: Income, Age, Love Life, Family

इसे भी पढ़ेSourav Joshi Net Worth: Age, Family, Career

इसे भी पढ़ेTriggered Insaan Net Worth urf (Nischay Malhan): Income, Age

Leave a Reply