Ashish Chanchlani Net Worth: Income, Age, Family, Education, GirlFriend: आज कल कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में लाखो लोग कंटेंट क्रिएट कर खुद को सबके सामने प्रस्तुत कर रहे है और फेम के साथ-साथ पैसा भी बना रहे है। ऐसे कई यूटुबरस है जिनको पहले कोई जानता भी नहीं था, लेकिन अब उन्हें भारत का हर शख्स पहचानता है। ऐसे ही एक यूटूबर के बारे में आज हम बात करेंगे, जिनका नाम है आशीष चंचलानी।
नमस्कार दोस्तों! Khabarfresh24 में आपका हार्दिक स्वागत है। आज हम आपको भारत के सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में से एक Ashish Chanchlani Biography बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे Ashish Chanchlani Net Worth, उनकी आय, उम्र, परिवार, शिक्षा, करियर और लव लाइफ के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं उनके जीवन के बारे में।
Ashish Chanchlani जन्म और उम्र
आशीष चंचलानी का जन्म महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हुआ, उनका जन्म वर्ष 1993 में 8 दिसंबर बुधवार को हुआ। 2024 के अनुसार, उनकी उम्र 30 साल है(Ashish Chanchlani Age)।
उनका बचपन उल्हासनगर में ही बीता, जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और कॉमेडी में गहरी रुचि थी, और यही रुचि आगे चलकर उनके करियर की पहचान बनी।
Ashish Chanchlani Career
आशीष चंचलानी ने यूट्यूब पर वीडियोस डालना 2014 में शुरू किया था जब की इनका यूट्यूब चैनल जुलाई 7, 2009 में बना था। शुरुवात में इन्होने विभिन्न विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो डाली थी उसके कुछ समय बाद इन्हे समझ आया की यूट्यूब ही इनके लिए सबसे सफल साबित होगा तब इन्होने सिर्फ यूट्यूब पर ध्यान देना शुरू किया।
2018 के अंत तक इनके यूट्यूब पर 8 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके थे। साथ ही इन्होने म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है।
इन्होने विभिन्न अभिनेताओं के साथ collaborate किया है जैसे की Kartik Aaryan, Shahid कपूर, and अक्षय कुमार आदि।
उन्होंने हॉलीवुड फिल्म “Men In Black: International” में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उनकी काफी चर्चा हुई।
उनकी विडियोज़ में हंसी और मनोरंजन का तड़का होता है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आता है।
Ashish Chanchlani Family
अशोक चंचलानी का परिवार काफी सपोर्टिव है, इनके परिवार में इनके माता पिता और एक बहन है। इनके पिताजी का नाम अनिल चंचलानी है जिनका खुद का एक थिएटर है जिसका नाम Ashok-Anil Multiplex है जिसकी वजह से आशीष बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे।
इनकी माताजी का नाम दीपा चंचलानी है जो की Ashok-Anil Multiplex की Finance Analyst है। इनकी बहन का नाम मुस्कान चंचलानी है जो खुद एक youtuber है, उनके चैनल का नाम “Miss McBlush” है।
Ashish Chanchlani Education
आशीष चंचलानी ने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र के एक लोकल स्कूल से की। उसके बाद अपने माता पिता के कहने पर उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग के लिए दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, मुंबई में एडमिशन लिया तथा स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
साथ ही उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने के लिए Barry John Acting Studio में एडमिशन लिया और एक्टिंग मई खुद को पूर्ण किया।
Ashish Chanchlani के सोशल मीडिया अकाउंट्स
अशोक चंचलानी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस के साथ नियमित रूप से इंटरैक्ट करते हैं। यहां उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल्स की जानकारी दी जा रही है:
- YouTube: Ashish Chanchlani Vines
- Instagram: @ashishchanchlani
- Twitter: @ashchanchlani
यूट्यूब पर इनके चैनल का नाम “Ashish Chanchlani Vines” है जिस पर इनके अभी वर्तमान में 30 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है।
साथ ही इंस्टाग्राम पर भी इनके 17 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स है जो की बेहद पसंद करते है।
Ashish Chanchlani Net Worth
2024 के अनुसार, Ashish Chanchlani की कुल नेट वर्थ लगभग ₹40 करोड़(Ashish Chanchlani Net Worth in Indian Rupees) से भी अधिक है।
उनकी आय का मुख्य स्रोत यूट्यूब विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट, और स्पॉन्सरशिप हैं। वे लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिससे उनकी नेट वर्थ और बढ़ने की संभावना है।
Ashish Chanchlani Income
अशोक चंचलानी की मासिक आय ₹25-30 लाख(Ashish Chanchlani Income Monthly Income) के आसपास है। यूट्यूब और ब्रांड प्रमोशन्स से उनकी आय लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा, वे कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में भी नजर आते हैं, जिससे उनकी कमाई में और इज़ाफा होता है।
Ashish Chanchlani Girlfriend
अगर बात करे आशीष चंचलानी की गर्लफ्रेंड की तो ऑफिशियली इन्होने कभी अपनी लव लाइफ के बारे में कुछ सांझा नहीं किया है। लेकिन अफवाहों के चलते इनका नाम Simran Dhanwani(Ashish Chanchlani Girlfriend) के साथ जोड़ा गया है, जिस पर आशीष ने कुछ यू टिप्पड़ी की है “सिमरन धनवानी मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन वह मेरी सबसे करीबी गर्लफ्रेंड है”।
Ashish Chanchlani Movies and Web series
आशीष चंचलानी यूट्यूब के साथ साथ टीवी शोज जैसे की “Pyar Tune Kya Kiya” जो की ज़िंग टीवी पर- कुछ एपिसोड्स में नजर आये। बात करे मूवीज की तो मूवीज में इन्होने अपने करियर की शुरुवात “Akhiri Safar” मूवी से की जो की 2020 में रिलीज़ हुई थी।
उन्हें ALT Balaji Web Series "क्लास ऑफ 2017" में ईशान की भूमिका निभाते हुए भी दिखाया गया था।
Ashish Chanchlani Awards and Trophy
2019 में इन्हे DadaSaheb Phalke International Film Festival Award मिला जो की Best Digital Influencer का अवार्ड था और 2019 में ही इन्हे यूट्यूब की तरफ से डायमंड प्ले बटन भी मिला।
वर्ल्ड ब्लॉगर्स अवार्ड्स में, चंचलानी ने 2019 Cannes Film Festival में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी अभिनेता का पुरस्कार जीता।
2020 में, चंचलानी ने लोकप्रिय डिजिटल इन्फ्लुएंसर के लिए Indian Television Academy Award जीता।
लगातार 2 साल यानी 2021 और 2022 में Nickelodeon Kids’ Choice Award जीता जो की Favourite Youtuber अवार्ड था।
इन्होने IWM Digital Award भी अपने नाम किया जो की वायरल किंग of the Year का अवार्ड था।
2022 और 2023 में, Bollywood Life’s Social Media Award हासिल किया जो की Most Popular Comedian के लिए था।
निष्कर्ष
अशोक चंचलानी ने कड़ी मेहनत और जुनून के साथ यूट्यूब की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनकी नेट वर्थ, आय और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। कृपया नीचे कमेंट में बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी और क्या आप और कोई जानकारी जानना चाहेंगे!
यह थी पूरी जानकारी “Ashish Chanchlani Net Worth: Income, Age, Family, Education, Career, Awards, Movies, Web Series, Girlfriend”
इसे भी पढ़े: Carryminati Net Worth: Income, Education, Family, Career