Govinda Net Worth: Biography, Income, Age, Wife, Career, Education: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका khabarfresh24 के इस ब्लॉग पोस्ट में जिसमे हम बात करेंगे बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 के बारे में यानी एक्टर गोविंदा। जो की 80’s और 90’s के एक सुपरहिट अभिनेता है। तो चलिए शुरू करते है।
गोविंदा कौन हैं?
गोविंदा, जिनका पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रमुख अभिनेता, कॉमेडियन, डांसर और पॉलिटिशियन हैं। 80 और 90 के दशक में गोविंदा ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई और वे उस समय के सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेताओं में से एक थे। वे अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, जबरदस्त डांस मूव्स और मनोरंजन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
Govinda जन्म
गोविंदा अरुण आहूजा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था। 2024 के अनुसार इनकी उम्र 61 वर्ष(Govinda Age) है।
Govinda Family
गोविंदा जी के पिताजी का नाम अरुण कुमार आहूजा था जो की पेशे से एक अभिनेता थे। इनकी माताजी का नाम निर्मला देवी है जो की पेशे से एक गायिका-अभिनेत्री थी। अरुण कुमार आहूजा पंजाब से बिलोंग करते थे लेकिन उनकी माताजी उत्तरप्रदेश के वाराणसी की रहने वाली थी। इनके पिताजी का करियर लगभग 15 वर्ष चला, उसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।
गोविंदा जी की वाइफ का नाम सुनीता आहूजा(Govinda Wife Name) है। गोविंदा ने 11 मार्च 1987(Govinda Marriage Date) को सुनीता जी के साथ अपने विवाहित जीवन का आरम्भ किया। इनके 2 बच्चे भी है। गोविंदा जी की एक बेटी और एक बीटा है। उनकी बेटी का नाम टीना आहूजा(Govinda Daughter Name) है। और उनके बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा(Govinda Son Name) है।
Govinda Education
गोविंदा ने Bachelor of Commerce (वाणिज्य स्नातक) की डिग्री Vartak College से प्राप्त की है। उसके बाद उन्होंने फिल्मो में काम करने का फैसला लिया।
Govinda Career/ Govinda Biography
गोविंदा अपने करियर में 165 से भी ज्यादा हिंदी मूवीज में काम कर चुके है। गोविंदा अपने अलग अंदाज़ और डांसिंग के लिए पहचाने जाते है जो की अपने हसने के अंदाज से ही अपने फेन्स का दिल मोह लेते है। एक अच्छे डांसर के साथ साथ ये एक कॉमेडियन एक्टर भी है।
गोविंदा के फिल्म करियर की शुरुवात साल 1986 में फिल्म लव 86 मूवी से हुई थी जो की काफी हिट रही। उसके बाद उसी साल उनकी फिल्म इलज़ाम भी 28 फरबरी, 1986 रिलीज़ हुई। उसके बाद उसी साल गोविंदा की एक और पिक्चर Tan-Badan रिलीज़ हुई। ऐसे ही गोविंदा की बैक टू बैक फिल्मे आती गई। और उन्हें फेम मिलता ही गया। जैसे की Khudgarz (1987), Dariya Dil (1988), Ghar Ghar Ki Kahani (1988) और Hatya(1988), Marte Dam Tak (1987), Jeete Hain Shaan Se (1988) and Jung Baaz (1989) आदि। उसके बाद गोविंदा ने David धवन के साथ भी फिल्म Taaqatwar में काम किया जो की वर्ष 1989 की बात है।
गोविंदा ने 1991 में अमिताभ बच्चन के साथ Hum मूवी में काम किया जिसमे रजनीकांत भी शामिल थे।
1992 में गोविंदा ने डेविड धवन की फिल्म शोला और सबनम में काम किया जिसमे दिव्या भारती जी की भी अहम भूमिका रही। ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर खूब जमी।
1993 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर का नाम “Aankhein” था जिसके निर्देशक David धवन थे, और लीड हीरो गोविंदा जी थे। इस फिल्म में चंकी पांडे, कादर खान जैसे कई स्टार्स शामिल थे। ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही।
1994 में गोविंदा को Khuddar और Dulaara, जैसी फिल्मो से बहुत स्नेह मिला। उसके बाद उसी साल फिल्म राजा बाबू आई जिसमे फिर से गोविंदा के कॉमेडी अंदाज ने दर्शको का दिल जीत लिया। जिसमे करिश्मा कपूर , कादर खान और शक्ति कपूर जैसे लोग शामिल थे।
1995 में गोविंदा ने फिल्म कुली नंबर 1 में भी अभिनय किया ये भी david धवन द्वारा निर्देश की गई थी। ये फिल्म एक दम सुपर डूपर हिट रही। इसमें भी करिश्मा कपूर , कादर खान और शक्ति कपूर जैसे लोग शामिल थे। गोविंदा को इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड स्पेशल जूरी अवार्ड में ‘दशक के कलाकार’ के रूप में पुरस्कार मिला।
1996 में david धवन ने गोविंदा के साथ एक रोमांटिक फिल्म साजन चले ससुराल बनाई जिसमे उनकी 2 पत्निया थी। ये फिल्म भी एक दम हिट रही। देकते देकते ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गयी।
उसके बाद 1997 में हीरो नंबर 1 आई। जिसमे परेश रावल , कादर खान, करिश्मा कपूर और गोविंदा शामिल थे। दोबारा फिर से डेविड धवन की ये फिल्म खूब चली और काफी प्रसिद्ध हुई। इस फिल्म ने ₹30.95 करोड़ की कमाई की। यह साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। उसी साल गोविंदा की एक कॉमेडी फिल्म दीवाना मस्ताना भी आई। जो की साल की दूसरी हिट फिल्म थी जिसे डेविड धवन द्वारा निर्देश किया गया था।
1998 में गोविंदा की एक और फिल्म दूल्हे राजा आई, बाकि फिल्मो की तरह ये फिल्म भी तावड़ तोड़ रही। उसके अलावा उसी साल उनकी एक और फिल्म आई जिसका नाम “बड़े मियां छोटे मियां” था। बड़े मियाँ छोटे मियाँ ने गोविंदा को 44वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया।
इसके बाद 1999 में गोविंदा की फिल्म अनारी नंबर 1 आई। उसी साल हसीना मान जाएगी भी रिलीज़ हुई। इस फिल्म की वजह से, गोविंदा को 45वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया था और उन्होंने कॉमेडियन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था।
2000 में, हद्द कर दी आपने आई और सफल रही।
2001 में संजय दत्त के साथ जोड़ी नंबर 1 में नजर आये। इस फिल्म को भी हिट घोसित किया गया जिसमे बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की।
उसके बाद कुछ फिल्मे अखियों से गोली मारे , क्यों कि… मैं झूठ नहीं बोलता आई जो की कुछ ख़ास सफल नहीं रही।
उसके बाद गोविंदा 2004 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। संसद की सीट के विजेता बने। 2000 के दशन में गोविंदा असफल रहे। 2006 की सैंडविच भी कुछ ख़ास नहीं चली।
2006 में गोविंदा और अक्षय कुमार की फिल्म भागम भाग रिलीज़ हुई। फिर 2007 में, उनकी फिल्म पार्टनर भी आई जो की एक धमाल मूवीज में से एक थी। ये फिल्म अत्यधिक प्रसिद्ध रही। गोविंदा ने पार्टनर में अपने प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए आईफा पुरस्कार और सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – पुरुष के लिए ज़ी सिने पुरस्कार शामिल हैं ।
इस वक्त के बाद गोविंदा की फिल्म्स कुछ ख़ास सफल नहीं रही।
20 जनवरी 2008 को, गोविंदा ने राजनीति छोड़ने और अपने बॉलीवुड अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।
बाद में गोविंदा ने कहा कि उन्होंने राजनीति में शामिल होकर अपना समय बर्बाद किया और इसका उनकी फिल्मों पर बुरा असर पड़ा।
लेकिन 2024 में गोविंदा शिवसेना के नेता के रूप में नजर आये।
गोविंदा इस समय कई टीवी शोज में गेस्ट के रूप में देखे जाते है। जैसे की डांस दीवाने, कपिल शर्मा शो आदि।
Govinda Net Worth
2024 के अनुसार गोविंदा की कुल नेट वर्थ 18 million dollar((Net Worth of Govinda)) यानी 150 करोड़ रुपये(Govinda Net Worth in Rupees) या इससे भी ज्यादा है।
Govinda Income
गोविंदा की सालाना इनकम 12 करोड़ रुपये(Govinda Income) है। गोविंदा फिल्मो के साथ साथ अन्य साधनो से भी कमाते है जैसे की एंडोर्समेंट्स आदि। गोविंदा एक लक्ज़री लाइफस्टाइल जीते है। गोविंदा एक फिल्म का लगभग 5 से 6 करोड़ चार्ज करते है।
गोविंदा का रियल एस्टेट में भी काफी पैसा इन्वेस्टमेंट के तोर पर है जो की उन्हें एक मजबूत नेट वर्थ में मदद करता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में Govinda Net Worth: Biography, Income, Age, Wife, Career, Education आदि से जुडी हर जानकारी आप तक पहुंचने की कोशिश की है। आशा करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।
इसे भी पढ़े: शिवसेना नेता गोविंदा जी को लगी गोली, जाने कैसे पहुंचे गोविंदा ICU, बताया जा रहा है हालत है गंभीर