Carryminati Net Worth: Carryminati का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा आज हम इन्ही के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे इनका जन्म, करियर- कैसे ये यूट्यूब पर इतने सक्सेसफुल हुए। इनकी फॅमिली, एजुकेशन, अवार्ड्स, इनकम(Carryminati Monthly Income) आदि जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।
कौन है CarryMinati?
Ajey Nagar, जिनका यूट्यूब पर नाम CarryMinati है, एक फेमस इंडियन यूटूबर, कॉमेडियन, रैपर, सिंगर, और एक्टर हैं। उन्होंने अपने रोस्टिंग और कॉमेडी वीडियोस से अपना नाम कमाया है।
Ajey Nagar जन्म
CarryMinati का जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद, Haryana, इंडिया में हुआ था। 2024 में, उनकी उम्र 25 साल है।
Ajey Nagar करियर
CarryMinati ने 2010 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। वह यूट्यूब पर फुटबॉल का खेल देखा और सीखा करते थे। वह वही से प्रेरित हुए और उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाया “Stealthfearzz” जो की उनका पहला यूट्यूब चैनल था जिस पर वह फुटबॉल के बारे में बताने लगे।
2014 में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखा “AddictedA1” जिस पर वह रिकार्डेड गेम प्ले वीडियो डालते थे अपने रिएक्शंस के साथ। 2015 में उन्होंने अपने चैनल का नाम बदल “CarryDeol” रखा जिस पर वह sunnydeol की नक़ल करते थे।
उसके बाद कुछ टाइम बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदल कर “Carryminati” रख दिया जो की अब चल रहा है।
शुरू में, वे गेम्स वीडियो, कमेंटरी वीडियोस अपलोड करते थे। लेकिन, कुछ साल बाद, उन्होंने रोस्टिंग और कॉमेडी वीडियोस बनाना शुरू किया। उनके वीडियोस बहुत जल्दी पॉपुलर हो गए और वे इंडिया के सबसे फेमस YouTubers में से एक बन गए। CarryMinati ने कई अवार्ड्स भी जीते हैं जो की नीचे विस्तार से बताये गए है।
2020 में, CarryMinati का “YouTube vs TikTok: The End” वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा dislike वाला वीडियो बन गया। इस वीडियो के बाद , CarryMinati को YouTube से कुछ समय के लिए बैन कर दिया गया था। लेकिन, कुछ समय बाद, उनका बैन हटा वे फिर से YouTube पर वीडियोस अपलोड करने लगे।
Ajey Nagar Education
CarryMinati ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद में पढाई की है। उन्होंने ग्रेजुएशन नहीं किया क्यूंकि उन्होंने अपना करियर YouTube पर फोकस करने का फैसला किया।
Ajey Nagar Family
CarryMinati के पिता का नाम विवेक नगर है और उनकी माँ का नाम ज्ञात नहीं है। उनका एक भाई भी है जिसका नाम यश नगर है।
Awards
CarryMinati को कई अवार्ड्स मिले हैं, जिनमें शामिल हैं:
- YouTube Diamond Play Button (10 million subscribers के लिए )
- MTV Youth Icon Award
- Dada Saheb Phalke Film Festival Award
- Indian Television Academy Award
- Filmfare Punjabi Awards
CarryMinati एक बहुत ही टैलेंटेड और सक्सेसफुल YouTuber हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और डेडिकेशन से अपना नाम कमाया है। वे एक रोल मॉडल हैं और उनकी कहानी हमें बताती है की कुछ भी हासिल किया जा सकता है अगर हम उसके लिए मेहनत और डेडिकेशन से काम करते हैं।
Carryminati Net Worth
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, CarryMinati की net worth का अनुमान 42 crore रुपये(Carryminati Net Worth) है। उनकी आय के कई सोर्सेज हैं, जो नीचे विस्तार से बताये गए है।
Carryminati Income
CarryMinati की इनकम के कुछ विशेष सोर्सेज हैं:
- YouTube: Per month 20 लाख रुपये
- Brand endorsements: Per प्रोजेक्ट 5 लाख रुपये
- Music: Per month 2 लाख रुपये
- Merchandise: Per month 5 लाख रुपये
Carryminati की कुल मंथली अनुमानित इनकम 32 लाख रुपये(Carryminati Monthly Income) है। यह सिर्फ एक अनुमान है, CarryMinati की असल monthly इनकम इससे ज़्यादा या कम हो सकती है।
अजय ने कई गाने भी किये है जो की काफी प्रसिद्ध रहे है जैसे की:
- यालगार (Yalgaar)
- वरदान (Vardaan)
- वॉरियर (Warrior)
- डिस् ट्रैक बाय पीयूडीपाई (Disstrack Bye Pewdiepie)
- ट्रिगर (Trigger)
- ज़िंदगी (Zindagi)
- कैरी मेरा भाई (Carry Mera Bhai) (गुलशन कंम्बोज और प्रीत घुमान के साथ)
आप हमे कमेंट कर के जरूर बता सकते है की आपको इनका कोनसा गाना सबसे ज्यादा पसंद आया।
जनवरी 2023 में अजेय ने एक और यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने “CarryMinati Productions Official” रखा इस चैनल पर वह “behind the scene” जैसी वीडियो अपलोड करते है। जिस पर इनके लगभग 10 लाख सब्सक्राइबर्स पुरे होने वाले है।
इस वक्त Carryminati के मैन चैनल पर कुल 42 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद है।