Ankit Gupta Net Worth: Income, Love-Life, Career, Family

Ankit Gupta Net Worth: हेलो दोस्तों स्वागत है आप का khabarfresh24.com के इस ब्लॉग पोस्ट में जिसमे हम आपको बताएंगे कौन है Ankit Gupta? उनका जन्म, फ़ैमिली, लव लाइफ- गर्लफ्रेंड, एजुकेशन, नेट वर्थ, इनकम आदि जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

कौन है Ankit Gupta?

अंकित गुप्ता को आप सब जानते है इसके असली नाम से भले ही आप इन्हे न जानते हो परन्तु इनके किरदार आपको भलीभांति याद होंगे यह वही कलाकार है जिन्होंने टीवी सीरियल “साड्डा हक” में पार्थ कश्यप की भूमिका निभाई साथ ही इन्होने “बेगुसराय” में गर्व प्रियोम ठाकुर का किरदार निभा कर लोगो के दिलों में अपने लिए अलग स्थान बनाया है। इन्होने ऐसे ही कई प्रसिद्ध टीवी सीरियल में काम किया जो की हम आपको आगे इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।

कौन है Ankit Gupta?

जन्म

अंकित गुप्ता का जन्म वर्ष 1988 में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 6 नवंबर को हुआ। 2024 के अनुसार इनकी उम्र अभी 35 वर्ष है।

Family

अंकित गुप्ता की family में उनके माता पिता और उनका एक बड़ा भाई है। उनके माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है पर उनके बड़े भाई का नाम नितिन गुप्ता है जो की MNC कंपनी में काम करते है।


Love-Life

अगर हम आपको इनके विवाहित जीवन के बारे में बताये तो ये अभी अविवाहित है। और अगर बात करे इनकी गर्लफ्रेंड की तो इनकी Ex गर्लफ्रेंड का नाम Shanaya खान है। हाल ही में अंकित की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है पर सोशल मीडिया के अनुसार इनका अफेयर प्रियंका Chahar के साथ बताया जा रहा है।

हालांकि इन दोनों ने ही इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दे रखा है तथा कोई स्टेटमेंट नहीं दी है।

Ankit Gupta Love Life

Career

अंकित गुप्ता के करियर की शुरुआत एक कॉल सेंटर से हुई थी जहाँ ये नौकरी किया करते थे और उसके बाद अंकित ने मुंबई जाने का फैसला किया।  मुंबई जाने के बाद अंकित ने काफी कुछ सहा और काफी स्ट्रगल किया। मुंबई जाकर अपना करियर बनाना कोई आम बात नहीं है और अंकित के लिए भी ये आम नहीं था।

अंकित गुप्ता एक्टिंग करना चाहते थे मगर मुंबई जाकर इन्होने पहले कही विज्ञापन किये और कई साड़ी संगीत वीडियो बनाई। उसके कुछ समय बाद अंकित 2012 में कलर्स टीवी पर बालिका बधु  धारावाहिक सीरियल में नजर आये, जिसमे इन्होने डा अभिषेक कुमार का अभिनय किया। उसके बाद इन्हे कुछ लोग जानने लगे अतः उसी वर्ष ये एक बॉलीवुड मूवी “Tutiya Dil” में भी नजर आये जो की ड्रामा और रोमांस से भरी हिंदी फिल्म थी।

Siddharth Nigam Net Worth: Income, Family, Education, Girlfriend

2014 में अंकित वी इंडिया टीवी चैनल के शो साड्डा हक्क में पार्थ कश्यप के रूप में सामने आये जिससे इनके करियर को और बढ़ावा मिला और ये प्रसिद्ध हो गए।  जिसके बाद इन्होने बहुत से टीवी सीरियल में काम किया और अलग अलग किरदार निभाए जैसे की “बेगुसराए” में गर्व ठाकुर, “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी”कुंडली भाग्ये” “मायावी मलंग” “ओये जस्सी” “लाल इश्क़” “नमक इश्क़ का”सीरियल्स में नजर आए। इन्होने वेब सीरीज में भी काम किया है- इलीगल – जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर, बेकाबू 2 आदि।””


2021 में अंकित ने कलर्स के ही एक नए लोकप्रिय टीवी सीरियल “Udaariyan” में मुख्य किरदार निभाया जो की फ़तेह सिंह विर्क का था यह अभिनय भी इनका काफी प्रसिद्ध रहा। 2022 में इन्होने रियलिटी शो “बिग बॉस सीजन 16” में भाग लिया और 84वे दिन वह से निकाल दिए गए।

2023 में कलर्स टीवी पर एक नया ड्रामा शो आया “जुनूनीयत” जिसमे इन्होने जहान मेहता की भूमिका अदा कर लोगो का दिल जीता।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है की वह 14-15 घंटे भी काम किया करते थे और एक संडे का वेट किया करते थे।

Education

अंकित गुप्ता ने अपनी स्कूली शिक्षा लोकल स्कूल से की है तथा कॉलेज “IPEC Engineering College” के से पूरा किया है।

Ankit Gupta Income

अंकित गुप्ता की इनकम की बात करे तो ये जुनूनीयत के एक एपीसोड का लगभग 90 हज़ार रुपये(Ankit Gupta Income) चार्ज करते है।

Ankit Gupta Net Worth


अंकित गुप्ता की कुल नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये(Net Worth of Ankit Gupta) तक है। इनका मैं सोर्स ऑफ़ इनकम “अभिनय” है।

Ankit Gupta Awarded

Awards

अंकित गुप्ता को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिले है जैसे की हाल ही में इन्हे “INTERNATIONAL ICONIC STAR OF INDIA 2023” के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ये था हमारा आज का आर्टिकल अगर आपको ये पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से इसे “Ankit Gupta Net Worth: Income, Love-Life, Career, Family” जरूर शेयर करे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

Leave a Reply